देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है, लेकिन मैदानों में सुबह कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है।
पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड
पहाड़ों में पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा। क्रिसमस के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आ सकता है। जिससे नए साल से पहले वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दिसंबर अंत तक ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। जिससे हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार भी बन रहे हैं। चोटियों पर हिमपात भी नए साल का स्वागत कर सकता है।