बड़ी खबर –

मौसम

  • बागेश्वर,अल्मोड़ा-नैनीताल सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट
    बागेश्वर,अल्मोड़ा-नैनीताल सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट

    देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मानसून की सक्रियता दोबारा बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और बौछारों का सिलसिला भी जारी है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप भी खिल रही है। बीते दो दिनों में ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर भारी वर्षा हो रही है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं, जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद कुछ दिन वर्षा का क्रम धीमा रहने का अनुमान है। तीन अक्टूबर के आसपास मानसून उत्तराखंड से विदा हो सकता है।

    पारा सामान्य से नीचे पहुंचा

    दून में शुक्रवार को सुबह बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। हालांकि, इसके बाद धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर बाद भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का क्रम बना रहा। इसके अलावा आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादलों के डेरे के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ ही पारा भी सामान्य से नीचे पहुंच है।

    देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम ठिठुरन महसूस होने लगी है।

    मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन वर्षा का क्रम धीमा पड़ सकता है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं।

राजनीति

  • भाजपा को फरवरी तक मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा चुनावों की वजह से हो रही देरी
    भाजपा को फरवरी तक मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा चुनावों की वजह से हो रही देरी

    सांगठनिक चुनाव की तैयारी में जुट गई प्रदेश भाजपा को फरवरी तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा। पहले दिसंबर आखिर तक नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन सदस्यता अभियान के बीच राज्यों के विधानसभा चुनावों की वजह से पार्टी का सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम आगे खिसकता जा रहा है।

    प्राथमिक सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक कुलदीप कुमार का दावा कि पार्टी ने लक्ष्य से अधिक 22 लाख सदस्य बना लिए हैं। अब केंद्रीय नेतृत्व से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद संगठन चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 30 नवंबर तक सभी 11,729 बूथों में 12 सदस्यीय इकाइयों का गठन होना है। यह प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    पार्टी ने 20 नवंबर यानी बुधवार तक 50 प्रतिशत बूथ कमेटियों के गठन हर हाल में करना है। इन कमेटियों के गठन की सूचना प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को नवंबर के आखिरी हफ्ते में प्रस्तावित राष्ट्रीय समीक्षा बैठक में रखनी है।

    इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व मंडल, जिला समितियों के गठन के लिए चुनाव का कार्यक्रम तय कर सकता है। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। माना जा रहा कि अगले वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी माह की शुरुआत में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव तय कर देगी।

Latest News

आधार से बनेंगे 70 साल से ऊपर बुजुर्गों के नए आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शुरू किया काम

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में 70 साल व उससे ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड आधार नंबर से बनेंगे। इसके...

शहर में गश्त के लिए 3 पेट्रोलिंग वाहन हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध, मुख्यमंत्री शीघ्र करेंगे फ्लैग ऑफ

देहरादून। शहर को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने की कवायद परवान चढते दिख रही है, इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा...

मुख्यमंत्री धामी ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को किए प्रमाण पत्र प्रदान

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में जामुई, बिहार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

पांच नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी, यूकाडा ने एविएशन कंपनियों से मांगे आवेदन

प्रदेश के जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास...

धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, आज आदि केदारेश्वर भगवान को लगाया गया अन्नकूट भोग

बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। धार्मिक प्रक्रिया वैदिक पंच पूजा के आज दूसरे दिन आदि केदारेश्वर मंदिर और...