बड़ी खबर –

मौसम

  • बागेश्वर,अल्मोड़ा-नैनीताल सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट
    बागेश्वर,अल्मोड़ा-नैनीताल सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट

    देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मानसून की सक्रियता दोबारा बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और बौछारों का सिलसिला भी जारी है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप भी खिल रही है। बीते दो दिनों में ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर भारी वर्षा हो रही है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं, जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद कुछ दिन वर्षा का क्रम धीमा रहने का अनुमान है। तीन अक्टूबर के आसपास मानसून उत्तराखंड से विदा हो सकता है।

    पारा सामान्य से नीचे पहुंचा

    दून में शुक्रवार को सुबह बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। हालांकि, इसके बाद धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर बाद भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का क्रम बना रहा। इसके अलावा आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादलों के डेरे के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ ही पारा भी सामान्य से नीचे पहुंच है।

    देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम ठिठुरन महसूस होने लगी है।

    मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन वर्षा का क्रम धीमा पड़ सकता है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं।

राजनीति

  • भराड़ीसैंण में आज होगी भाजपा विधानमंडल दल की बैठक, सवालों को लेकर बनेगी रणनीति
    भराड़ीसैंण में आज होगी भाजपा विधानमंडल दल की बैठक, सवालों को लेकर बनेगी रणनीति

    भाजपा विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार को भराड़ीसैंण में शाम छह बजे से होगी। बैठक में विपक्ष के हमलों की काट के लिए सत्ता पक्ष के विधायक अपनी रणनीति को धार देंगे।

    21 अगस्त से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा सत्र का आगाज होगा। तीन दिन के इस अल्प अवधि के सत्र में विपक्ष ज्यादा से ज्यादा मुद्दे उठाने की रणनीति बना रहा है। वह कानून व्यवस्था, आपदा, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, भू-कानून जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है।

    भराड़ीसैंण में होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में भाजपा विपक्ष के हमलों की काट की रणनीति बनाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय एवं विधायक कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत सरकार के सभी मंत्री और अधिकांश विधायक के इस बैठक में शामिल होंगे। भाजपा विधानमंडल के मुख्य सचेतक आदेश कुमार चौहान के मुताबिक, सभी विधायक मंगलवार को भराड़ीसैंण पहुंच जाएंगे। वह स्वयं गैरसैंण के लिए रवाना हो चुके हैं।

    मुख्यमंत्री और मंत्री आज होंगे रवाना
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार के मंत्री मंगलवार को गैरसैंण (भराड़ीसैंण) के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचने से पूर्व वह रुद्रप्रयाग जिले में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उनका अगस्त्यमुनि में रक्षा बंधन और जनता मिलन का कार्यक्रम है। करीब डेढ़ बजे वह आपदा से प्रभावित सोनप्रयाग क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। दो बजे वह ऊखीमठ में जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वह कई स्थानीय संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। शाम करीब सवा पांच बजे मुख्यमंत्री का भराड़ीसैंण पहुंचने का कार्यक्रम है। शासन के कुछ अधिकारी सोमवार को ही गैरसैंण के लिए रवाना हो गए। मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत कई आला अधिकारी मंगलवार को गैरसैंण के लिए कूच करेंगे।

Latest News

स्थापना दिवस पर महिलाओं को मिलेगी मजबूती की सौगात, कैबिनेट में पेश होगा महिला नीति का प्रस्ताव

राज्य महिला नीति-2024 को नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर महिलाओं के लिए समर्पित की जा सकती है। महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने...

राजधानी पहुंची वायु वीर कार रैली, राज्यपाल के साथ ही सदस्यों ने की शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

वायु वीर कार रैली के सदस्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शहीदों को पुष्प...

गृहमंत्री 13 को आएंगे उत्तराखंड, एनकॉर्ड की होगी समीक्षा बैठक वाइब्रेंट विलेज का दौरा भी करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्तूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरी तैयारियां कर ली...

देहरादून-कौड़ियाला के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक तोताघाटी से पहले अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमे दो...

बरातियों से भरा ओवरलोड वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत; 10 घायल

कोटद्वार। लैंसडौन क्षेत्र के डेरियाखाल-रिखणीखाल मोटरमार्ग पर ग्राम नौगांव के समीप बरातियों से भरा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में तीन...