उत्तराखंड के पहाड़ों में मौसम ने शुक्रवार सुबह अचानक करवट ले ली। सुबह के शुरुआती घंटों में मसूरी समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। हल्की बारिश के बाद जैसे ही तापमान गिरा, मसूरी की पहाड़ियां, सड़कें और देवदार के पेड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए। इसी के साथ आज मसूरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं देहरादून और अन्य निचले इलाकों में दिन भर झमाझम बारिश पड़ती रही।

मसूरी से लेकर ऊंचे इलाकों तक बर्फ की सौगात
मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री टिहरी और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। मसूरी के कंपनी गार्डन, कैम्पटी फॉल रोड और मॉल रोड के आसपास बर्फ की परत जमने से नजारा पूरी तरह बदल गया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी इस मौसम का भरपूर आनंद लेते नजर आए।

रील्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सुबह से ही इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर बर्फबारी से जुड़े वीडियो और रील्स वायरल हो रहे हैं। कहीं पर्यटक बर्फ के गोले बनाते दिखे तो कहीं होटल की बालकनी से गिरती बर्फ को कैमरे में कैद किया गया। ड्रोन से शूट किए गए वीडियो में मसूरी की पूरी वादी बर्फ से ढकी दिखाई दे रही है। #MussoorieSnowfall, #UttarakhandWinter और #HillStationVibes जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।

देर से हुई बर्फबारी खुश दिखे सैलानी

पर्यटकों का कहना है कि इस साल बर्फ़बारी का सभी को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि यह हिमपात पिछले साल की तुलना में देर से हुआ, लेकिन जैसे ही बर्फ गिरी, ठंड और इंतजार दोनों की थकान खुशी में बदल गई। कई सैलानियों ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन बर्फ ने मसूरी का जादू फिर लौटा दिया। पिछले साल उत्तराखंड और मसूरी में बर्फबारी दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हो गई थी जबकि इस बार जनवरी के अंत में हिमपात देखने को मिला।

पर्यटन कारोबार में लौटी रौनक

बर्फबारी से होटल कारोबारियों और पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे व्यवसायियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। देर से आई इस बर्फबारी ने मसूरी और उत्तराखंड के पहाड़ों में एक बार फिर सर्दियों की असली तस्वीर पेश कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इस बात का सबूत हैं कि आज वाकई मसूरी ट्रेंडिंग में है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *