नैनीताल। शहर में हिमपात के बाद वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से ही हल्द्वानी, कालाढूंगी रोड से पर्यटक वाहनों के आने का सिलसिला जारी है। पर्यटकों की बढ़ती आमद के बाद होटल, गेस्ट हाउसों में फुल टैरिफ लागू हो गए हैं। कारोबारियों के अनुसार गणतंत्र दिवस तक भीड़ बनी रहेगी।

प्रकृति के उपहार को करीब से देखने व बर्फ में मस्ती के लिए शहर के ऊंचाई वाले इलाकों के सड़क मार्गों पर वाहनों की कतार लगी है। खासकर हिमालय दर्शन क्षेत्र में भीड़ अधिक है।

हिमालय दर्शन से लेकर किलबरी, पंगोट, कुंजखड़क तक जमकर बर्फबारी हुई है, शहर के निचले इलाकों में भी बर्फ पड़ी लेकिन बारिश के बाद पिघल गई।

शहर की सबसे ऊंची चोटी नयना पीक व स्नोव्यू में भी पर्यटकों की आमद बढ़ी है। नयना पीक तक दो किलोमीटर ट्रेकिंग कर सैलानी पहुंच रहे हैं। बर्फबारी से होटल रेस्टोरेंट के साथ ही अन्य छिटपुट कारोबार भी चल पड़े हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *