मौसम ने करवट बदली और बदरी-केदार समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को साल की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी देर शाम तक होती रही। बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। केदारनाथ में तापमान माइनस में जा रहा है फिर भी यहां पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। यहां 100 से अधिक मजदूर लगे हुए हैं।

बुधवार को बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों, नंदा घुंघटी की चोटी के साथ ही नीती और माणा घाटी में भी बर्फबारी हुई है जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं केदारनाथ में इस साल की पहली बर्फबारी हुई जिससे चारों तरफ की पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है।

केदारनाथ में बर्फ से मंदिर परिसर, मंदिर मार्ग सहित बर्फ से ढक चुके हैं। साथ ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। केदारपुरी में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

द्वितीय केदार मद्हेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी हुई है। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित जनपद में दिनभर बादल छाए रहे। वहीं डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ में इन दिनों 100 से अधिक मजदूर मौजूद हैं। उनके लिए गर्म कपड़ों के साथ ही पर्याप्त राशन और सब्जी उपलब्ध कराई गई है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *