देहरादून : पिछले तीन दिनों से पहाड़ों की रानी मसूरी में हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। सुबह से दोपहर तक भले ही चटख धूप खिल रही है, लेकिन दोपहर बाद कोहरा छा जाता है।

ऐसे में स्थानीय लोग के साथ पर्यटकों को दिक्कत हो रही है। वहीं, देर रात को जबरदस्त पाला गिर रहा है, जिस कारण तड़के न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। यही हाल राज्‍य के अन्‍य शहरों का भी है। पूरे राज्‍य में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

अत्याधिक ठंड को देखते हुए बदला स्कूलों का समय
प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा भी सितम ढा रहा है। जिसने बच्चों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है।

बच्चे सुबह ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं, वहीं मौसम का मिजाज देख अभिभावक भी चिंतित हैं। ऐसे में दून के कई निजी स्कूलों ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर समय बदल दिया है। ठंड के कारण स्कूल अब सुबह करीब आधा से एक घंटा विलंब से खुलेंगे।

शीतकालीन अवकाश के बाद अधिकांश स्कूल बीते सप्ताह खुलने थे। वहीं, कुछ खुल भी गए थे। पर इस बीच शिक्षा विभाग ने अत्याधिक ठंड को देखते हुए स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया। जिससे बच्चों व उनके अभिभावकों ने भी राहत महसूस की।

सोमवार से सभी स्कूल खुल गए। पर दून सहित अन्य शहरों में सुबह काफी कोहरा है। इसके अलावा ठंड भी बहुत ज्यादा है। जिस कारण बच्चों को सुबह स्कूल जाने में दिक्कत उठानी पड़ रही है। ऐसे में सेंट जोजफ्स, कान्वेंट आफ जीजस एंड मैरी, सेंट थामस, एसजीआरआर सहित अन्य निजी स्कूलों ने स्कूल खुलने का समय बदल दिया है।

हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में दुश्वारियां बढ़ा सकता है घना कोहरा
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मुख्यतः आसमान साफ रहने का अनुमान है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा दुश्वारियां बढ़ा सकता है। जिससे तापमान में गिरावट आने की आशंका है।

बुधवार से कहीं-कहीं वर्षा-बर्फबारी की संभावना
वहीं, बुधवार से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों में ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं मौसम बदल सकता है। दून व मसूरी में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और सुबह के समय उथला कोहरा रहने की संभावना है। कहीं-कहीं वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *