देहरादून : प्रदेशभर में मौसम का मिजाज सोमवार को भी बदला रहा। पहाड़ से लेकर कुछ मैदानी क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रहे। केदारनाथ व टिहरी जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शाम को हल्की वर्षा हुई। मंगलवार को चमोली जिले के भराड़ीसैंण में दोपहर एक बजे बाद बारिश हुई।
मंगलवार से अगले तीन दिन राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। केवल अधिक ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल और वर्षा की संभावना है। इसके बाद 17 मार्च को प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। जिससे ऊंचाई वाले अधिकांश इलाकों में वर्षा और हल्की बर्फबारी हो सकती है।