चारधाम यात्रा के लिए अब तक साढ़े छह लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। अप्रैल माह के पहले सप्ताह में हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने के बाद पंजीकरण में तेजी आएगी। पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से चारधाम यात्रा के पंजीकरण शुरू किया था।
शुरूआत में केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए पंजीकरण किया जा रहा था। 15 मार्च से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू किया गया। अब तक यात्रा के लिए 6.51 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 246983, बदरीनाथ में 20815, गंगोत्री में 100042 और यमुनोत्री में 98668 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
उधर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग शुरू करने की तैयारी की है। आईआरसीटीसी ने भी बुकिंग के लिए पोर्टल का ट्रायल शुरू कर दिया है। हेली सेवा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। जिससे हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू होने के बाद यात्रा के पंजीकरण में तेजी आएगी।