रुद्रपुर: पूजा-अर्चना करने शांतिपुरी सात मंदिर गए वन अधिकारी की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने मोबाइल चुरा लिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला तराई पूर्वी वन प्रभाग अनिल कुमार जोशी ने सौंपी तहरीर में कहा है कि 14 मई को वह पूजा अर्चना करने के लिए शांतिपुरी के सात मंदिर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी कार मंदिर के सामने पार्क कर दी। जिसके बाद वह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में चले गए।
इस दौरान चोर ने उनकी कार यूके-06-एएफ-3124 का शीशा तोड़कर उसमें रखा मोबाइल चुरा लिया। कुछ देर बाद जब वह पार्किंग में पहुंचे तो कार का शीशा टूटा हुआ मिला। उसमें रखा मोबाइल भी गायब था। अनिल कुमार जोशी ने पुलिस से मोबाइल बरामदगी की मांग की है।
थानाध्यक्ष पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि अज्ञात चोर पर केस दर्ज किया है। जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया जाएगा।