गोपेश्वर: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर घांघरिया में श्रद्धालु की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया गया कि रविवार शाम हेमकुंड साहिब यात्रा पर पहुंचे अमनप्रीत सिंह गिल उर्फ हैरी पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी मोहाली पंजाब उम्र 25 वर्ष,अपने साथियों के साथ घांघरिया में होटल में ठहरे थे।
रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाते इससे पहले उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को जोशीमठ चिकित्सालय भेजा दिया है। मृतक युवक के स्वजनों को सूचना दे दी गयी है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु की मौत होने की यह दूसरी घटना है।