देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से वर्षा का क्रम जारी है। खासकर टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में झमाझम वर्षा हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के तेवर तल्ख होने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं।
भूस्खलन और आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की क्षति हुई है। अगले कुछ दिन प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने देहरादून-नैनीताल समेत आठ जिलों में आज भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।