
उत्तराखंड में शुक्रवार को भी मौसम बिगड़ा रहा। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं, जसपुर के भोगपुर गांव की बंगाली कॉलोनी में भारी बारिश के चलते कच्ची दीवार गिर गई। इस दौरान हादसे में एक युवक राजेश कुमार की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
