उत्तरकाशी । गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह अवरुद्ध होने के कारण चिन्यालीसौड़ के निकट नगुण बैरियर बुधवार की सुबह पुलिस ने ऋषिकेश से उत्तरकाशी आने वाले कांवड़ यात्रियों को रोका। देर तक रोके जाने पर कांवड़ यात्रियों ने हंगामा किया। जिसके बाद कांवड़ यात्री उत्तरकाशी की ओर रवाना हुए। परंतु उत्तरकाशी और गंगोत्री के बीच कई स्थानों पर राजमार्ग बाधित होने के कारण गंगोत्री नहीं पहुंच पाए।
लगातार हो रही वर्षा के कारण चिन्यालीसौड़ से लेकर गंगोत्री के बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह अवरुद्ध है। बीते दो दिनों के अंतराल में कांवड़ यात्री और तीर्थ यात्री भी फंसे हैं। इसी बीच गंगोत्री गंगा जल भरने के लिए ऋषिकेश हरिद्वार से बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं।
कांवड़ियों ने किया पुलिस के सामने हंगामा
बुधवार को राजमार्ग अवरुद्ध होने के दौरान चिन्यालीसौड़ के नगुण बैरियर पर कांवड़ यात्रियों को पुलिस ने सुबह पांच बजे से रोकना शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने कांवड़ यात्रियों से हाईवे अवरुद्ध होने की स्थिति में वापस लौटने का आग्रह किया। सुबह नौ बजे तक नगुण के पास कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ जमा हुई। कांवड़ यात्रियों ने गंगोत्री जाने की जिद करते हुए हंगामा काटना शुरू किया।
हाईवे हैं अवरुद्ध, लोगों को हो रही परेशानी
तब पुलिस ने कांवड़ यात्रियों के वाहनों को छोड़ा। परंतु धरासू, बंदरकोट भूस्खलन जोन की बाधा को पार करते हुए कांवड़ यात्री उत्तरकाशी पहुंचे। लेकिन, उत्तरकाशी से गंगोत्री के बीच कई स्थानों पर हाईवे अवरुद्ध होने और पिछले दो दिनों से गंगोत्री क्षेत्र में कांवड़ यात्रियों के फंसे होने की सूचना के बाद अधिकांश कांवड़ यात्रियों ने उत्तरकाशी से ही गंगा जल भरा।