ऊधमसिंह नगर में एक नशा तस्कर दबोचा गया है। बुधवार रात सतुईया मोड़ पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलभट्टा पुलिस ने संदिग्ध को दबोच उसके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम जावेद खान पुत्र अब्दुल कय्यूम मोहम्मद बताया है। ये तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। तस्कर जावेद स्मैक सिरोली कलां निवासी रहीश को देने जा रहा था। बता दें कि पूर्व में पुलभट्टा थाने में दर्ज मुकदमें में जावेद वांछित था।