चमोली में एसटीपी की चपेट में आने से जान गवां चुके पीड़ित परिवारों के बच्चों की सूची बाल आयोग तैयार करेगा।सरकार की कल्याणकारी योजना में बच्चों को शामिल किया जाएगा। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने बताया एसटीपी की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हुई है। जिनमे ऐसे लोग भी शामिल हैंं, जिनके छोटे बच्चे हैं। अधिकतर परिवारों की आर्थिक स्थित कमजोर है। बच्चों को हर माह सहायता मिल सके। सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं जिनमें बच्चों के भरण पोषण के लिए हर माह आर्थिक सहायता दी जाती है।
