देहरादून से मसूरी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया विचाराधीन बंदी शौचालय की दीवार कूदकर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर बंदी को मालरोड से दबोच लिया। बंदी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार देहरादून की सुद्धोवाला जेल से एक विचाराधीन कैदी को चोरी के एक मामले में मसूरी में न्यायायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इस दौरान बंदी ने शौच आदि का बहाना बनाया।
पुलिस कर्मी जब उसे शौचालय ले गए तो बंदी दीवाद कूदकर मालरोड की तरफ भाग गया। इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। बंदी ने कोतवाली के ठीक ऊपर होटल परिसर से होते हुए मालरोड की तरफ दौड़ लगा दी। पुलिसकर्मी भी बंदी के पीछे भागे और झूलाघर के आगे से उसे दबोच लिया।
बंदी को कोर्ट लाने वाले एएसआई जगदीश राम ने बताया कि बंदी सोमेश कुमार ग्राम बौन उत्तरकाशी का रहने वाला है, जिस पर चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। कहा कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
वहीं, शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एएसआई जगदीश राम की शिकायत पर बंदी सोमेश कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पूर्व में कोतवाली मसूरी में स्कूटी चोरी के मामले में जेल में निरुद्ध है।