देहरादून: लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पेड़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। मंगलवार सुबह आईएमए गेट नम्बर छह के पास रोड पर पेड़ गिरने की सूचना पर फायर यूनिट सुनील रावत, दिवाकर, ओपेन्दर मौके पर पहुंचे। टीम ने वुडेन कटर से पेड़ को काट कर किनारे किया ओर यातायात सुचारू किया। वहीं को मीठी बहेड़ी पंडितवाड़ी के निकट सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। फायर यूनिट सुनील रावत, दीवाकर, ओपेन्दर ने पेड़ को काटकर किनारे किया और रास्ता खोला।