हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में शराब पीकर टैक्सी दौड़ा रहे कुछ युवकों ने नशे में पटाखे जलाकर राहगीरों पर फेंक दिए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार का पीछा कर पकड़ लिया। कार को सीज कर दिया गया। जबकि चालक का पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।
आर्यनगर चौकी तरफ से आ रही प्राइवेट टैक्सी में बैठे कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे। दुर्गा चौक से आगे पहुंचते ही उन्होंने पटाखे जलाकर रास्ते में खड़े लोगों के ऊपर फेंकने शुरू कर दिए। कई जगह पर पटाखे फेंके। एक जगह बाइक सवार भी पटाखे के चलते गिर गया।
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कार सवार जटवाड़ा पुल से होते हुए बहादराबाद की तरफ से फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ ही देर में कार को हाईवे से पकड़ लिया गया। कोतवाली लाकर कार को सीज कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपित अरुण कुमार निवासी दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग हरिद्वार का शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में चालान किया गया है। उसे चेतावनी भी दी गई है।
