उत्तरकाशी। वायु सेना के मल्टीपर्पज भारी विमान एएन 32 ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चार बार सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया। आगरा के एयरवेज से चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर तीन दिन का ऑपरेशन कार्यक्रम है।
इस अभियान के लिए चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना की तीन सदस्यीय कम्युनिकेशन टीम चार दिन पहले चिन्यालीसौड़ पहुंच गई थी। बुधवार को आगरा एयरवेज से आए एयरक्राफ्ट एएन-32 चिन्यालीसौड़ पहुंचा। एएन-32 ने आकाश में कई चक्कर लगाए और हवाई पट्टी पर चार बार लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कर किया।
पायलट ट्रेनिंग का हिस्सा है अभ्यास
बताया जा रहा है कि यह अभ्यास पायलट ट्रेनिंग का हिस्सा है। भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब बनी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी वायु सेना के लिए है खास
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना पिछले कई वर्षों से अभ्यास कर रही है। यही वजह है कि वायु सेना इसे अपना एडवांस लैंडिंग ग्राउंड एएलजी बनाने की कवायद में लगी हुई है।