देहरादून। पर्यटकों को रोप-वे से मसूरी जाने के लिए अभी करीब ढाई साल से अधिक इंतजार करना होगा। दून-मसूरी रोप-वे के लोअर टर्मिनल स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। जबकि अभी अपर टर्मिनल स्टेशन, टावर, पार्किंग, आवास, टायलेट और सेंटर प्लाजा सहित अन्य निर्माण होने शेष हैं। इस रोपवे की कुल लंबाई 5.3 किलोमीटर होगी।

दून से मसूरी के लिए इन दिनों रोजाना करीब 10 हजार से अधिक पर्यटक जा रहे हैं। इस कारण दिनभर इस रूट पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, मसूरी में वाहनों का दबाव अधिक हो जाने से वहां भी जगह-जगह जाम लगता है। वर्ष 2019 में पर्यटन विभाग ने देहरादून से सटे पुरकुल गांव से मसूरी के गांधी चौक तक रोप-वे बनाने का प्रस्ताव दिया किया था, लेकिन जमीन का पेंच फंसने के कारण करीब चार साल तक यह प्रोजेक्ट लटका रहा।

वर्ष 2024 के शुरू में विभाग ने पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड के तहत मसूरी स्काईवार कंपनी के माध्यम से करीब 285 करोड़ रुपये की लागत से रोप-वे का निर्माण शुरू कराया। अब पुरकुल में रोप-वे के लोअर टर्मिनल स्टेशन का काम पूरा हो गया। जबकि अन्य निर्माण कार्य तेज गति से चल रहे हैं। पर्यटन विभाग का दावा है कि वर्ष 2026 तक रोप-वे का निर्माण पूर्ण कर दिया जाएगा।

एक घंटे में 1500 पर्यटक जा सकेंगे रोप-वे के माध्यम से एक घंटे में एक तरफ से 1500 पर्यटक मसूरी जा सकेंगे। पर्यटकों को मसूरी पहुंचने में करीब 30-35 मिनट का समय लगेगा। पर्यटकों के वाहनों के लिए पुरकुल में 10 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा उन्हें यहां खाने और ठहरने की भी सुविधा मिलेगी। जिसके लिए उन्हें अलग से शुल्क देना होगा।

दून-मसूरी रोपवे का निर्माण तेज गति से चल रहा है। दोनों टर्मिनल स्टेशन बनने के बाद बीच का निर्माण होगा। जल्द ही पार्किंग का कार्य भी शुरू होगा। उम्मीद है कि नवंबर 2026 तक रोप-वे का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। युगल किशोर पंत, अपर सचिव, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *