हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में मामूली विवाद में बीच बचाव करने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या करने में नामजद एक माह से फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बेसबाल का बल्ला बरामद कर लिया गया है।
आरोपित से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
रानीपुर कोतवाली में एक जुलाई को अनमोल शर्मा पुत्र राधे मोहन शर्मा निवासी राजीव नगर कालोनी कोतवाली ज्वालापुर ने तहरीर दी कि वर्कर हास्टल के सामने मेन रोड पर बीएचईएल में कार के चालक ने उसके दोस्त नितेश झा पुत्र गोल्डन निवासी विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर की मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी थी।
आपसी कहासुनी व झगडे़ में अनुज चौधरी व कार में सवार अन्य निवासीगण शिवालिक नगर अज्ञात युवकों ने बेसबॉल के बल्ले से नितेश झा के सिर पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गए हैं। तहरीर के आधार पर दो युवकों को नामजद करते हुए चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
दो दिन बाद नितेश झा की उपचार के दौरान एम्स अस्पताल दिल्ली में मृत्यु हो गयी। घायल की मौत होने पर पुलिस ने मुकदमे में दर्ज धारा को बढ़ाया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। हत्या करने के बाद नामजद आरोपी फरार चल रहे थे।पुलिस टीम लगातार आरोपितों की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी।