विकासनगर। जौनसार-बावर व पछवादून में भूस्खलन से 21 मोटर मार्गों पर आवागमन ठप हो गया। पहाड़ी से मलबा आने से लोक निर्माण विभाग साहिया के पांच, पीएमजीएसवाई कालसी के दो, लोक निर्माण विभाग चकराता के आठ, लोक निर्माण विभाग अस्थाई निर्माण खंड देहरादून के तीन मोटर मार्ग बंद होने से करीब 70 गांवों, खेड़ों मजरों में रहने वाले ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
मार्गों के बंद होने से किसानों की उपज मंडी नहीं पहुंच पाई। नौकरीपेशा को अपने दफ्तरों में जाने में दिक्कतें हुईं, बीमार को अस्पताल ले जाने को मशक्कत करनी पड़ी। रास्ते बंद होने से पर्यटन व्यवसाय चौपट हो गया। वहीं, लोक निर्माण विभाग साहिया की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल, लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिशासी अभियंता एलके गोयल, पीएमजीएसवाई कालसी के रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि मार्गों से मलबा हटवाने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं।
खतरे के निशान के नजदीक पहुंची टोंस नदी
विकासनगर: वर्षा के कारण नदियों में सिल्ट की मात्रा बढ़ रही है। डाकपत्थर बैराज में यमुना का जलस्तर 454.60 मीटर स्तर पर पहुंचा। यहां पर यमुना का चेतावनी व खतरे का स्तर 455.37 मीटर है। जबकि इच्छाड़ी डैम में टोंस नदी का जलस्तर 644.55 मीटर पर पहुंच गया।
चेतावनी स्तर पार करने के कारण बांध का पानी धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है। जबकि टोंस का चेतावनी स्तर 643.60 मीटर व खतरे का स्तर 644.75 मीटर पर है।