देहरादून। देहरादून जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल पहले दिन से ही एक्शन मोड पर हैं। जिलाधिकारी के तौर पर बीते दिन कार्यभार संभालने के बाद वह शुक्रवार को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) पहुंचे और आम नागरिक की तरह कतार में खड़े होकर ओपीडी का पर्चा बनाया।
जिलाधिकारी के अस्पताल पहुंचने की भनक लगते ही अस्पताल कार्मिकों में हडक़ंप मच गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा। खामियां मिलने पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को खामियां सुधारने और मरीजों को इलाज की समुचित सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं।