उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में मंगलवार को एक युवती ने पुल से पिंडर नदी में छलांग लगा दी। युवती के नदी में कूदते ही वहां लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर में लोगों ने देखा कि एक युवती सुभाष नगर से आईटीआई को जाने वाले पुल पर खड़ी है। इस दौरान उसने अचानक से छलांग लगा दी। लोगों ने तुंरत इसकी सूचना एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस को दी। टीम मौक पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया।