Dehradun Vikasnagar Haripur Koti Kwanu Minas road could not be opened even after a day read All Update

हरिपुर कोटी क्वानू मीनस मोटर मार्ग तीन दिन बाद शुक्रवार को खुल पाया है। हालांकि अभी पत्थर ऊपर से गिर रहे हैं। इतने दिनों से फंसे वाहनों को निकाला गया। मार्ग पर आ रहे लगातार मलबा- पत्थर के कारण मार्ग खोलने में परेशानी हो रही है।

विगत मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के चलते हरिपुर कोटी क्वानू मीनस राज्य राजमार्ग लाल ढांग स्थान पर भारी मलबा और पत्थर आने के कारण बंद हो गया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा मौके पर मौजूद जेसीबी द्वारा जैसे ही मार्ग को खोलने का प्रयास किया जाता है, तभी ऊपर से अधिक पत्थर तथा मलबा मोटर मार्ग पर आ रहा है, जिससे मार्ग खोलने में परेशानी हो रही है।

बार-बार मार्ग बंद होने के कारण छोटे निजी और हल्के सार्वजनिक वाहन लगभग 30 किलोमीटर का चक्कर काट धैरा निछिया डांडा मोटर मार्ग से आ जा रहे हैं। जबकि बड़े वाहन ट्रक और बस आदि मार्ग के बीच में ही फंसे खड़े हैं। बड़े वाहनों में सेब से लदे ट्रक भी शामिल हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *