Dehradun Chakrata Forest Division forest personnel Team caught 180 tins of illegal Lisa during checking

चकराता वनप्रभाग रिवर रेंज डाकपत्थर में वनकर्मियों ने चेकिंग के दाैरान 180 टीन अवैध लीसा बरामद किया है। चकराता वनप्रभाग इन दिनों अवैध खनन व वन उपज की रोकथाम के लिए अंबाडी जलालिया बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चला रहा है। अभियान के दौरान मंगलवार को बैरियर के पास तड़के करीब चार बजे दो पिकअप वाहन चकराता क्षेत्र से विकास नगर की ओर आते दिखाई दिए। वनकर्मियों ने रोका तो दोनों पिकअप से लगभग 180 टीन प्रतिबंधित लीसा मिला। वन कर्मियों के द्वारा पूछताछ करने पर चालकों के पास कोई वैध अभिलेख नहीं मिले।

दोनों पिकअप वाहन सहित पांच आरोपियों को वन कर्मियों ने पकड़ लिया। आरोपियों को वन अधिनियम के संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। कार्यवाई के दौरान एक दरोगा गौतम छेत्री, बैरियर इंचार्ज और सूरत सिंह नेगी, खजान सिंह चौहान देवशीष, दरोगा दीपक कोहली, अमित सिंह, संजय सिंह रावत, अरुण चौहान, आयुष तिवारी और अरविंदर भंडारी आदि माैजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *