नये बस अड्डे के पास पुनाड़ गदेरे पर निर्माणाधीन पार्किंग की शटरिंग ढह गई। इस दौरान काम कर रहे मजदूरों में से दो मजदूर सरिया और बल्लियों के सहारे गदेरे में जा गिरे और घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार्यदायी संस्था का कहना है कि गदेरे में पानी बढ़ने से बल्लियों ने छोड़ी जगह और हादसा हो गया। वहीं प्रशासन ने पार्किंग की शटरिंग ढहने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। रुद्रप्रयाग नये बस अड्डे के पास पुनाड़ गदेरे पर लगभग 70 मीटर लंबी और 5.15 मीटर चौड़ी पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर लगभग पौने दो बजे निर्माणाधीन पार्किंग की 13 मीटर हिस्से की शटरिंग अचानक ढह गई। पार्किंग के एक हिस्से पर लेंटर डाला जा रहा था जिसमें 30 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे।
दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर
शटरिंग ढहने से दो मजदूर सरिया व बल्लियों के साथ गदेरे में जा गिरे। घायलों में अफसर आलम (40) पुत्र मोहम्मद हुसैन, निवासी मुशलनगर, किशनगंज, बिहार और विकास (22) पुत्र विनोद निवासी बालेकी, युसुफपुर, हरिद्वार शामिल थे। अन्य मजदूर घायलों को गदेरे से सड़क तक लाए और जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि पार्किंग की शटरिंग ढहने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। साथ ही जांच भी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही कार्यदायी विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।
कार्यदायी संस्था बोली
इधर, कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता खुशवंत सिंह चौहान ने बताया कि 1.13 करोड़ की लागत से बन रही पार्किंग का 13 मीटर हिस्सा ढहा है। सोमवार रात को बारिश के कारण पुनाड़ गदेरे में पानी का वेग अधिक होने के कारण कुछ पत्थर शटरिंग की बल्लियों पर टकराए जिससे उन्होंने अपनी जगह छोड़ दी थी। जैसे ही दोपहर को मजदूर काम करने लगे तो यह ढह गई। उन्होंने बताया कि जल्द प्रभावित क्षेत्र को दुरुस्त कर दिया जाएगा।