National Games 2025 Selection of Uttarakhand team for National Skiing Game

आगामी 29 से दो फरवरी तक औली में होने वाले राष्ट्रीय स्कीइंग गेम्स और खेलो इंडिया राष्ट्रीय विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड राज्य की टीम का चयन कर लिया गया है। रविवार को औली में टीम का चयन किया गया। टीम में सीनियर व जूनियर वर्ग की अलग-अलग टीम बनाई गई है।

स्की एंड माउंटनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि सीनियर स्कीइंग टीम में मयंक डिमरी, हिमांशु, जयदीप भट्ट, हिमांशु कवाण, सोबत सिंह, शार्दुल थपलियाल, मंजेश भंडारी, पंकज भंडारी, प्रमोद भंडारी, संदीप सेमवाल और अभिषेक भट्ट का चयन किया गया है।

जूनियर वर्ग की टीम में साहिल डिमरी और रिशांत डिमरी का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 29 जनवरी से दो फरवरी तक औली में राष्ट्रीय गेम्स होंगे, जबकि 21 से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में खेलो इंडिया विंटर गेम्स आयोजित होंगे। राज्य की चयनित टीमें राष्ट्रीय स्तर की दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *