ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक किशोर ने घर के अंदर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे पंखे से नीचे उतारा। तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाजपुर के गांव मुंडिया कला निवासी शराफत सऊदी अरब में काम करता है। जबकि उसका बड़ा बेटा ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है। उसकी पत्नी और छोटा बेटा (17) सुल्तान खान घर पर रहते है। मंगलवार रात दस बजे सुल्तान खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह छह बजे उसकी मां ने सुल्तान को आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं उठा। मां ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तब भी कोई आवाज अंदर से नहीं आई। अंदर से आवाज नहीं आने से मां ने शोर मचाया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो सुल्तान पंखे पर लटका मिला। लोगों ने उसे पंखे से उतारा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सुल्तान ने अपनी मां से रेसर बाइक खरीदने की बात कही थी, मां ने उसके पिता से बात करने की बात कहकर टाल दिया था। मां बेटे दोनों कुछ दिन बाद धार्मिक यात्रा उमरा के लिए जाने वाले थे। मृतक सुल्तान नगर के स्कूल में ही कक्षा 11 का छात्र था।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *