देहरादून। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर जोरदार वर्षा का सिलसिला जारी है। रविवार को भी सुबह से धूप खिली रहने के बाद शाम को शहर के कई इलाकों में तीव्र बौछार पड़ीं। खासकर सहस्रधारा रोड, रायपुर और हाथीबड़कला क्षेत्र में करीब एक घंटे जोरदार बारिश हुई। जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए। कई जगह रपटे में उफान से आवाजाही भी प्रभावित हुई। आज भी दून में भारी वर्षा हो सकती है।
दून में आज भी तीव्र बौछार के आसार
उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। देहरादून समेत कई जिलों में रुक-रुककर बौछारों का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा का क्रम बना रह सकता है। आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी वर्षा हो सकती है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार के दौर और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।
