रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर के एस ब्लॉक में श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसका शव पेड़ से लटका मिला। लीज धारक ने शव उतार कर घर पहुंचा दिया। बाद में उसे जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इरफान अली उम्र 23 वर्ष पुत्र शाकिर अली निवासी राजपुरा नंबर दो कॉलोनी गदरपुर एस ब्लॉक पंतनगर में मटर के खेत में काम करता था। गुरुवार पूरा दिन खेत में स्प्रे के बाद वह कमरे में आ गया था। वहां कार्यरत दूसरे श्रमिक के परिवार में शादी होने के कारण वह रात नौ बजे शादी में चला गया था।
कमरे में उसका साथी प्रभास सो रहा था। गुरुवार आधी रात को प्रभास के पड़ोस में रहने वाली युवती ने जगा कर बताया कि इरफान अली फंदा लगा पेड़ पर लटका है। प्रभास आनन फानन में मौके पर पहुचा ओर इसकी सूचना लीजधारक को दी। वह भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने पुलिस को बुलाने के स्थान पर शव उतरवा कर उसके घर गदरपुर भिजवा दिया। स्वजनों के इरफान की मौत को लेकर संशय के चलते वह शव को वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस भी मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजनों ने बताया मृतक इरफान 22 दिन से घर नहीं आया था।