बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपल कोटी के समीप भनेरपानी में सुबह आठ बजे से बाधित है। भूस्खलन क्षेत्र से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए हैं, जिससे हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।
बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा पर जा रहे और यात्रा कर लौट रहे करीब 500 तीर्थ यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बारिश होने के चलते तीर्थ यात्री अपने वाहनों में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
