देहरादून। दून में नदियों के उफान और भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से मृतकों की संख्या अब 20 हो गई है। 14 लोग अभी लापता हैं। मसूरी, सहस्रधारा व विकासनगर क्षेत्र का राजधानी से सीधा संपर्क कट हुआ है।

रायपुर क्षेत्रांतर्गत सौड़ा सरोली व गुलरघाटी में सोंग नदी में दो व्यक्तियों के शव बरामद हुए हैं, जो नदी में बहकर आए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के देहरादून व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट ही जारी किया गया है।

आपदा और भारी वर्षा से जल संस्थान को करोड़ों का नुकसान
दून में अतिवृष्टि से पेयजल लाइनें ध्वस्त होने से दो लाख से अधिक की आबादी के आगे पेयजल संकट खड़ा हो गया है। पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को टैंकर भेजकर प्रभावित परिवारों को पानी उपलब्ध कराया गया। हालांकि जल संस्थान ने क्षतिग्रस्त लाइनों को जोड़ने के लिए अस्थायी व्यवस्था करने का दावा किया है।

छह घंटे की बारिश ने शहर को 100 करोड़ से अधिक के जख्म दिए
देहरादून में बिजली, पानी, लोगों की चल-अचल संपत्ति को खासा नुकसान हुआ है। छह घंटे की बारिश में देहरादून को करीब 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *