रुद्रपुर । सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। कुछ ही देर में नोंकझोंक ने मारपीट का रूप ले लिया। इस बीच एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी। जिससे हड़कंप मच गया।
अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया। इधर फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल से दो कार कब्जे में लिया है। पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष नारेबाजी के दौरान आमने सामने आ गए थे।
