देहरादून। पूरे प्रदेश में आज से जमीन खरीदना महंगा हो गया है। नये सर्किल रेट लागू हो गए हैं। औसतन 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि दून में इस बार अकृषि भूमि के सर्किल रेट में अधिकतम 22 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

सर्किल रेट के हिसाब से सबसे महंगी राजपुर रोड की जमीनों के दाम नौ प्रतिशत तक बढ़े हैं। इस बढ़त के साथ राजपुर रोड पर घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक भूमि की दर अब 68 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर हो गई है, जबकि पहले यह दर 62 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर थी।

जिलाधिकारी सविन बंसल की संस्तुति के बाद अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा ने रविवार से नए सर्किल रेट लागू करने के आदेश जारी किए। प्रशासन के अनुसार, नये सर्किल रेट जिले के 1044 अकृषि (सदर क्षेत्र में 586) व 536 कृषि (सदर क्षेत्र में 174) क्षेत्रों में की गई है।

अकृषि भूमि में 50 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां 22 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़े हैं। सर्वाधिक 22 प्रतिशत वृद्धि उन क्षेत्रों में हुई है, जहां से प्रशासन को अब राजस्व अधिक आने की उम्मीद है। प्रशासन ने करीब आठ माह पहले शासन को सर्किल रेट में वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब अनुमति मिल गई है। नये सर्किल रेट के बाद अब जमीनों की रजिस्ट्री में अधिक स्टांप शुल्क अदा करना पड़ेगा।

प्रमुख सड़कों से दूरी पर पृथक सर्किल रेट

पूर्व की भांति प्रमुख मार्गों से दूरी के फार्मूले के अनुसार भी सर्किल रेट परिवर्तित किए गए हैं। प्रमुख मार्गों पर 50 मीटर तक, 50 से अधिक व 350 मीटर तक और 350 मीटर से अधिक दूरी वाले क्षेत्रों के मुताबिक सर्किल रेट तय किए गए हैं। प्रमुख मार्ग से कम दूरी पर सर्किल रेट अधिक हैं, जबकि दूरी बढ़ने पर सर्किल रेट में कमी आती जा रही है।

सर्किल रेट की जानकारी-

क्षेत्रपूर्व में (रुपये/वर्गमीटर)वर्तमान में (रुपये/वर्गमीटर)
घंटाघर से आरटीओ कार्यालय62,00068,000
आरटीओ कार्यालय से मसूरी बाईपास55,00060,000
घंटाघर से बल्लूपुर50,00055,000
घंटाघर-गांधी रोड से सहारनपुर चौक50,00055,000
प्रिंस चौक से रिस्पना पुल50,00055,000
ईसी रोड50,00055,000
सुभाष रोड50,00055,000
बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला45,00050,000
रिस्पना पुल, विस. से रेलवे फाटक45,00050,000
रिस्पना पुल से जोगीवाला45,00050,000
बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर35,00040,000
जोगीवाला से कुआंवाला35,00040,000
सहस्रधारा रोड आइटी पार्क तक35,00040,000
आइटी पार्क से छतरी चौक27,00030,000
सहारनपुर रोड से हरिद्वार रोड तक27,00030,000
लालपुल-कारगी रोड27,00030,000
रिंग रोड जोगीवाला27,00030,000
शिमला बाईपास रोड18,00022,000
चंद्रबनी रोड18,00022,000
माजरा रोड18,00022,000
मोथरोवाला क्षेत्र, फायरिंग रेंज तक18,00022,000
कारगी चौक से बंजारावाला18,00022,000
रायपुर थानो रोड18,00022,000

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *