देहरादून: उत्तराखंड मौसम के बदले मिजाज के बीच वर्षा का क्रम जारी है। आज सोमवार को भी राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। आज ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और गरज के साथ ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है। साथ ही, पौड़ी जिले में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट दिया गया है।
नैनीताल के अयारपाटा में तड़के ओलावृष्टि
सोमवार को राजधानी देहरादून में हल्के बादलों के बीच धूप खिल आई। वहीं हल्द्वानी में हल्की बारिश हुई। नैनीताल के अयारपाटा में तड़के ओलावृष्टि भी हुई। बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।