ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दोस्ती से मना करने पर एक युवक ने रूस युवती की पिटाई कर उसे घायल कर दिया। घायल युवती को एम्स ऋषिकेश में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
लक्ष्मणझूला क्षेत्र में योग प्रशिक्षण ले रही है महिला
थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह से मास्को(रूस) निवासी एंजलीना (27 वर्ष) लक्ष्मणझूला क्षेत्र में योग प्रशिक्षण ले रही है। वह राम झूला के समीप एक होटल में ठहरी है।
अनुज ने विदेश युवती के समक्ष मित्रता का प्रस्ताव रखा
शुक्रवार शाम की करीब साढ़े तीन बजे नीलकंठ मार्ग पर भूतनाथ मंदिर के समीप वह घूम रही थीं। इस दौरान उसकी मुलाकात ऋषिकेश घूमने आए सहारनपुर के नकुड़ निवासी अनुज के साथ हुई। अनुज ने विदेश युवती के समक्ष मित्रता का प्रस्ताव रखा। जिससे विदेशी युवती ने मना कर दिया।
युवक ने युवती को पीटा और जंगल की तरफ भाग गया
आरोप है कि इसके बाद युवक ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर युवक ने युवती को पीट दिया और जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस की एक टीम ने जंगल में कांबिंग के दौरान आरोपित अनुज को गिरफ्तार कर लिया। युवती के संबंध में जानकारी रूसी दूतावास को भेज दी गई है।