देहरादून: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 31 मार्च को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस दिन वह हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित समारोह में राज्य की सभी 670 बहुद्देश्यीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) को आनलाइन करने के साथ ही सहकारिता की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

केंद्रीय मंत्री के दौरे को देखते हुए सहकारिता विभाग तैयारियों में जुट गया है। इसी कड़ी में सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले केंद्रीय मंत्री शाह हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के कार्यक्रम के अलावा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भी शामिल होंंगे।

सहकारिता मंत्री डा रावत ने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह के हरिद्वार दौरे के मद्देनजर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी 670 एमपैक्स का कंप्यूटरीकरण पूर्ण कर लिया गया है।

जन सुविधा व जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन
हरिद्वार में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री शाह इन सभी की आनलाइन शुरुआत करेंगे। इससे किसानों को समितियों के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंगी। इसके साथ ही वह राज्य की 95 एमपैक्स में स्थापित जन सुविधा व जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह में केंद्रीय मंत्री के हाथों कृषि एवं औद्यानिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर लाभार्थियों को ऋण के चेक भी प्रदान किए जाएंगे।

इसके अलावा राज्य के सभी 95 विकासखंडों में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत संयुक्त सहकारी खेती के संचालन की शुरुआत करेंगे। समारोह के दौरान सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतीकरण केंद्रीय मंत्री के समक्ष किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य के कैबिनेट मंत्री और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *