अल्मोड़ा: सोमेश्वर-अल्मोड़ा मोटरमार्ग में आल्टाे कार नदी के पास खाई में जा गिरी। दुर्घटना में वाहन सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे खाई में गिरा वाहन
सोमवार की देर रात आल्टो कार संख्या यूके 04 – 0688 सोमेश्वर से अल्मोड़ा की ओर आ रही थी। भगतोला के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे नदी के किनारे खाई में जा गिरा। मंगलवार की सुबह आस-पास के लोगों ने वाहन को नदी किनारे गिरा देखा। इस दौरान लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को वाहन के पास घायल हालत में एक व्यक्ति मिला। उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजनों को सूचना दी
मृतक की पहचान बागेश्वर जिले के गरुड़ निवासी सुरेश जोशी पुत्र परमानंद जोशी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजनों को सूचना दे दी। वहीं दुर्घटना के कारण की जानकारी लेने में जुट गई। वहीं शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई।