रुद्रपुर। पैरोल से फरार और दिल्ली में आतंकी गतिविधि में गिरफ्तार जगजीत सिंह उर्फ जग्गा से पुलिस की संयुक्त टीम कस्टडी रिमांड मिलने के बाद पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस, खुफिया एजेंसी और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है। पैरोल से भागने के बाद वह कहां-कहां और किनके संपर्क में रहा आदि की जानकारी ली जाएगी। साथ ही आतंकियों से कनेक्शन के बारे में भी टीम पूछताछ करेगी।

जग्गा ने 2018 में की थी कार चालक की हत्या
गूलरभोज निवासी जग्गा ने वर्ष 2018 में एक चालक की हत्या कर कार लूट ली थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जग्गा को जेल भेज दिया था। इसके बाद वर्ष 2022 में बहन की शादी का बहाना बनाकर न्यायालय से पैरोल पर आया और फरार हो गया।

जनवरी में एटीएस ने जग्गा व नौशाद को किया था गिरफ्तार
जनवरी 2023 में दिल्ली एटीएस ने जगजीत सिंह उर्फ जग्गा व उसके साथी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से जुड़े होने की पुष्टि हुई थी। सोमवार को ऊधम सिंह नगर पुलिस कड़ी सुरक्षा में जग्गा को लेकर पहुंची और सितारगंज जेल में शिफ्ट कर दिया था।

क्या कहते हैं अधिकारी
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बुधवार यानी आज जग्गा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *