मंगलवार सुबह ही हल्द्वानी में भी एक व्यापारी के घर में आग लग गई। जिससे घर का सारा सामान जल गया। बताया जा रहा है कि अशोक जायसवाल के दो मंजिला घर के प्रथम तल पर उनकी दुकान है। वहीं ऊपरी तल पर वे परिवार के साथ निवास करते हैं। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे घर मे धुंआ उठता देख परिजनों में हलचल मच गई।
आनन-फानन सभी घरवालों को बाहर निकाला गया और तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर के एक हिस्से का सामान जलकर राख हो चुका था। एफएसओ गोविंद राम आर्या व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर हदसे में हुए आर्थिक नुकसान की रिपोर्ट बनाई।