जी-20 की बैठक के मद्देनजर डीजीपी अशोक कुमार ने तीनों जिलों के कप्तानों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने यातायात को लेकर भी विशेष प्रबंध करने की बात कही। कहा, विदेशों में देवभूमि की बेहतर छवि के लिए मेहमानों को अच्छा माहौल मिलना जरूरी है।
25 से 28 मई तक जी-20 के प्रतिनिधि मुनि की रेती में बैठक करेंगे। इससे पहले परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। डीजीपी अशोक कुमार ने बुधवार को पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक की। इस बैठक में देहरादून, पौड़ी और टिहरी के पुलिस कप्तान भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
बीते एक सप्ताह से टिहरी में डाले हुए हैं डेरा
डीजीपी ने कहा कि बैठक की सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय अधिकारियों से विचार विमर्श कर लिया जाए ताकि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने गंगा आरती के समय घाटों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके लिए वहां जल पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोर व फायर ब्रिगेड तैनात करने को कहा।
इसके अलावा ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए अभी से प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके लिए समय-समय पर अभ्यास करने को भी कहा। बता दें कि इस बैठक की सुरक्षा के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी बीते एक सप्ताह से टिहरी में डेरा डाले हुए हैं।