डोईवाला : देहरादून जिले के डोईवाला के अठुरवाला निवासी यूट्यूबर अनुराग डोभाल जल्द ही पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस में फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ नजर आएंगे। यूट्यूबर की इस उपलब्धि पर अनुराग के साथ ही उनके स्वजन भी खुश हैं।

यूट्यूब पर चैनल पर लाखों में फॉलोअर्स
देहरादून जिले के डोईवाला के अठुरवाला निवासी 25 वर्षीय अनुराग डोभाल ने यूट्यूब पर अच्छी खासी शोहरत हासिल कर ली है। यूट्यूब पर उनके चैनल पर लाखों में फॉलोअर्स हैं।

उनका यूट्यूब चैनल है ‘द यूके 07 राइडर’ जिस पर छह मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह पिछले छह सालों से यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं, और इस प्लेटफॉर्म से इनकी लाखों की इनकम होती है।

गुरुवार को केदारनाथ के दर्शन कर वापस लौटते समय अनुराग ने बताया कि वह वर्ष 2018 से यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। उन्हें लोग अब अनुराग के नाम से कम और बाबू भैया के नाम से ज्यादा जानते हैं ।

निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते थे अनुराग
वह यूट्यूब चैनल चलाने के साथ ही शुरुआत में निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते थे। उन्होंने बताया कि उनके इस करियर को आगे बढ़ने में माता-पिता ने हमेशा उनकी मदद की। जिस कारण वह इस मुकाम में पहुंच पाएं।

अनुराग ने बताया कि उनके पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक और माता गृहणी है। अनुराग के बताया कि शो बिग बॉस में चुने जाने की जानकारी मिलने के बाद वह और उसके दोस्त व स्वजन खुश हैं।

जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा यह सीजन
‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। सलमान खान को लेते हुए शो का प्रोमो पहले ही सामने आ चुका है। खबर है कि कंटेस्टेंट्स ने भी प्रोमो शूट कर लिया है। इस बार यह सीजन जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा।

वहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए अब तक कई पार्टिसिपेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 पेज के अनुसार, कोरियोग्राफर आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेश पुजारी, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स होंगे।

इनके अलावा अनुराग डोभाल, संभावना सेठ और पूजा गौर को लेकर भी चर्चा है कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनेंगे। इनमें अनुराग का नाम कन्फर्म है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *