रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव में प्रेमी युगल के बीच हुए विवाद का मामला देर रात तक चलता रहा। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं अभी तक की जांच में मामला आपसी विवाद का ही सामने आया है।

कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव में सहारनपुर जिले के नकुड़ निवासी एक मुस्लिम युवक किराए का मकान लेकर बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार की रात युवक से मिलने के लिए सहारनपुर निवासी एक हिंदू युवती आई। बताया गया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इनके बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया था। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए थे।

हिंदू संगठन ने लव जिहाद का मामला बताते हुए जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद पुलिस दोनों को इमलीखेड़ा पुलिस चौकी ले आई थी। यहां पर हिंदू संगठनों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया था। गुरुवार देर रात करीब एक बजे तक यह मामला चलता रहा। इस मामले में किसी पक्ष ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।

पुलिस का कहना है कि युवती के स्वजन शुक्रवार को थाने आएंगे। जिसके बाद युवती को उनकी सुपुर्दगी में दिया जाएगा। युवती पक्ष की तरफ से कोई तहरीर दी जाती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी। कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि अभी तक की जांच में आपसी विवाद का मामला ही सामने आया है। कमरे में युगल की तरफ से कोई ऐसी गलत हरकत नहीं की गई थी कि उन पर कोई मुकदमा दर्ज किया जाए। इस मामले में हिंदू संगठनों की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *