वहीं छिनका के पास बंद बदरीनाथ हाईवे 17 घंटे बाद शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे खोल दिया गया। पुलिस की देखरेख में वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है। यहां वन-वे में आवाजाही होने से सुबह से ही वाहनों की कतार लगी है। गुरुवार सुबह से बदरीनाथ हाईवे छिनका के पास भारी भूस्खलन से बंद हो गया था। दोनों ओर 30 हजार से अधिक यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे।
बदरीनाथ धाम व हेमकुंड से आने वाले 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री पीपलकोटी, जोशीमठ, बिरही आदि स्थानों में ठहरे। जबकि 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री क्षेत्रपाल, चमोली में हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। सड़क के दोनों ओर पांच किमी से अधिक वाहनों की कतारें लगी रहीं। हालांकि भूस्खलन स्थल के दोनों ओर दुकानें व बाजार होने के चलते यात्रियों को खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हुई।