देहरादून: विगत 25 जून से मानसून की शुरुआत से 30 जून तक उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये हुए हैं। शुक्रवार को तड़के देहरादून में झमाझम बारिश हुई। वहीं नैनीताल में आधी रात से सुबह तक लगातार बारिश हुई। पिथौरागढ़ में गुरुवार रात साढ़े दस बजे से बारिश शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही।
इससे पहले गुरुवार को पहाड़ों में बौछारें और मैदानी क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन फिलहाल मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है।