देहरादून : राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार को सुबह 11 बजे से सचिवालय में होगी। बैठक में खाद्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, आयुष, खनन समेत विभिन्न विभागों से संबंधित विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे।
मंत्रिमंडल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को नमक और चीनी सस्ती दर पर उपलब्ध कराने, नशामुक्ति केंद्रों के लिए नियमावली, क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन, खनन नीति में संशोधन, आयुष की सेवा नियमावली पर भी निर्णय ले सकता है।