हरिद्वार के प्रभारी मंत्री और राज्य के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज अपने लाव लश्कर के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विशेषकर लक्सर का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश देने के बाद हो रहा है। सतपाल महाराज ने मंगलवार को भीमगोड़ा बैरियर का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए थे। उन्होंने राहत बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा है।
लक्सर क्षेत्र में बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं। पुल पर मलबे की वजह से यातायात प्रभावित है। कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन को इन क्षेत्रों में पूजन सामग्री का वितरण करना पड़ रहा है। इस काम में विभिन्न स्वयंसेवी और धार्मिक संस्थाएं भीम प्रशासन का सहयोग कर रही हैं। हालांकि पिछले दो दिनों में बारिश में कमी आने से ज्यादातर क्षेत्रों में जलभराव खत्म हो गया है।