शहर के विभिन्न फुटकर मंडियों में मसालों की आवक कम होने के कारण दाम आसमान छू रहे हैं। लालपुर मोती बाजार सहित विभिन्न मंडियों में अदरक 300 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। प्रशासन की ओर से गठित की गई निरीक्षकों की टीम अदरक को जारी रेट लिस्ट के अनुसार बिकवाने के लिए मंडियों का निरीक्षण कर रही है।
