देहरादून: दून में रात को हुई भारी बारिश के बाद सुबह भी झमाझम वर्षा का दौर शुरू हो गया है। शहर के ज्यादातर इलाकों में भारी बरिश के कारण जलभराव की स्थिति है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग की ओर से आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।